75वां गणतंत्र दिवस मना रहे भारत के शौर्य और पराकर्म के महाजश्न को आज पूरे विश्व ने देखा l 75वां गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास रहा, विशेषकर महिला शक्ति से आज पूरा देश गौरवान्वित हुआ l 100 से ज्यादा महिलाओं के बैंड ने परेड की शुरुआत की। वहीं परेड के दौरान भारत की नारी शक्ति ने देशवासियों को गर्व करने का मौका दिया।