कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय कप्तान का जबरदस्त जलवा देखने को मिला। जहां एक ओर भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए और एक-एक कर पवेलियन लौटते रहे, वहीं दूसरी ओर कप्तान ने मोर्चा संभालते हुए मैदान के चारों ओर चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 175/8 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है और अब श्रीलंका को जीत के लिए 176 रनों की दरकार है।
एक छोर थामे रहे कप्तान, बाकी बल्लेबाज हुए फेल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम के धुरंधर श्रीलंकाई स्पिनरों की फिरकी में फंसकर जल्दी आउट हो गए। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 140-150 के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाएगी, लेकिन कप्तान ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण पेश किया। उन्होंने न केवल विकेट गिरने के सिलसिले को रोका, बल्कि डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचाया।
श्रीलंकाई गेंदबाजों का पलड़ा रहा भारी
श्रीलंका की ओर से उनके स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाते हुए उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। विशेषकर मध्यक्रम में उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था। हालांकि, अंतिम ओवरों में भारतीय कप्तान की आंधी के सामने मेजबान गेंदबाज थोड़े बेबस नजर आए, जिससे भारत एक मजबूत स्कोर बनाने में सफल रहा।
क्या होगा 5-0 का ऐतिहासिक क्लीन स्वीप?
भारतीय टीम इस सीरीज में पहले ही 4-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। यदि भारतीय गेंदबाज इस 176 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव कर लेते हैं, तो भारत इस सीरीज को 5-0 से जीतकर ऐतिहासिक क्लीन स्वीप कर लेगा। श्रीलंका की जमीन पर किसी भी टीम के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। भारतीय खेमा इस समय आत्मविश्वास से लबरेज है, वहीं श्रीलंका अपनी साख बचाने के लिए इस अंतिम मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगा।
गेंदबाजों पर टिकीं निगाहें
अब सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर है। कोलंबो की पिच को देखते हुए 176 का स्कोर काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय स्पिनरों से उम्मीद की जा रही है कि वे शुरुआती ओवरों में ही श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाएंगे। यदि पावरप्ले में श्रीलंका के दो-तीन विकेट गिर जाते हैं, तो भारत के लिए क्लीन स्वीप की राह आसान हो जाएगी।





