Saturday, April 26, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कनाडा की सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी

कनाडा की बलूच मानवाधिकार परिषद ने शनिवार को बलूच यकजेहती समिति (BYC) की नेता डॉ. महरंग बलूच और अन्य साथियों के समर्थन में एक लंबा और भारी मार्च आयोजित किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान सरकार से मांग की कि डॉ. महरंग बलूच और अन्य बलूच कार्यकर्ताओं को गैरकानूनी हिरासत से तुरंत रिहा किया जाए। प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि महरंग बलूच की रिहाई बलूचिस्तान की आजादी की लड़ाई में बहुत अहम है। कनाडा में बलूच समुदाय के लोगों ने डॉ. महरंग बलूच की गिरफ्तारी को लेकर गहरी चिंता जताई है। बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. जफर बलूच ने कहा कि वे सभी इस विरोध में इसलिए जुटे हैं क्योंकि डॉ. महरंग बलूच, बलूचिस्तान में पाकिस्तान सरकार द्वारा लोगों के जबरन गायब किए जाने और अत्याचारों के खिलाफ़ एक मजबूत आवाज रही हैं। साथ ही डॉ. जफर ने बताया कि डॉ. महरंग को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे एक अस्पताल के बाहर विरोध कर रही थीं, जहां कई मृत शरीर लाए गए थे। परिवारों को डर था कि ये शव उन लोगों के हो सकते हैं जिन्हें पहले अगवा किया गया था, प्रताड़ित किया गया और फिर मार दिया गया। डॉ जफर ने आगे कहा कि डॉ. महरंग हमारे लिए बेहद अहम हैं। उनकी गिरफ्तारी न सिर्फ बलूच समुदाय के लिए चिंता की बात है, बल्कि यह कनाडाई सरकार, अंतरराष्ट्रीय समुदाय, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र के लिए भी एक गंभीर मुद्दा है। इसके साथ ही डॉ. जफर ने आशंका जताई कि महरंग बलूच जेल में सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें जहर दिए जाने की भी चिंता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अपील की कि वे पाकिस्तान सरकार और उसकी संस्थाओं पर दबाव डालें ताकि डॉ. महरंग को तुरंत रिहा किया जा सके और उनकी जान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

 

Popular Articles