Thursday, March 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कटास राज मंदिर में भारतीय मनाएंगे महाशिवरात्रि

भारत से 100 से अधिक हिंदू तीर्थयात्रियों का एक दल सोमवार को पाकिस्तान के लाहौर पहुंचा। यह दल पंजाब प्रांत में स्थित श्री कटास राज मंदिर में महाशिवरात्रि के धार्मिक उत्सव में शामिल होगा। इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता गुलाम मोहायुद्दीन ने बताया कि 109 हिंदू तीर्थयात्रियों का यह दल वाघा सीमा के रास्ते लाहौर आया है। ईटीपीबी के अतिरिक्त सचिव (तीर्थस्थल) सैफुल्लाह खोखर, उप सचिव उमर जावेद अवान, पाकिस्तान हिंदू मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों और स्थानीय हिंदू नेताओं ने तीर्थयात्रियों का सीमा पर स्वागत किया। यह दल त्रिलोक चंद और रघु कांत के नेतृत्व में भारत से आया है। प्रवक्ता ने बताया कि ये तीर्थयात्री दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान से हैं। तीर्थयात्रा की व्यवस्था धार्मिक मामलों के संघीय मंत्रालय और ईटीपीबी के चेयरमैन सैयद अताउर रहमान के विशेष निर्देशों के तहत की गई है। तीर्थयात्री मंगलवार को वे ऐतिहासिक कटास राज मंदिर जाएंगे, जहां 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। 27 फरवरी को तीर्थयात्री चकवाल से लाहौर लौटेंगे और 2 मार्च को भारत के लिए रवाना होंगे।

Popular Articles