Thursday, March 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ओटीटी मंच नियम मानें नहीं तो कड़ी कार्रवाई

केंद्र सरकार ने अश्लील विषयवस्तु पर अंकुश लगाने के इरादे से सभी ओटीटी मंचों को चेताया है कि वे देश के कानून का कड़ाई से पालन करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर अश्लील चुटकुलों को लेकर उपजे विवाद के बीच, केंद्र ने ओटीटी मंचों को हिदायत दी है कि वे कानून में निषिद्ध घोषित सामग्री प्रसारित करने से परहेज करें।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी यानी ओवर-द-टॉप मंचों और स्व-नियामक संस्थाओं को एक परामर्श जारी कर सामग्री प्रकाशित करते समय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियम-2021 के तहत तय आचार संहिता का सख्ती से पालन करने को कहा है। इसमें विषयवस्तु के आयु-आधारित वर्गीकरण का विशेष रूप से पालन भी शामिल है।मंत्रालय ने ओटीटी मंचों की स्व-नियामक संस्थाओं को आचार संहिता के उल्लंघन पर तत्परता से उपयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बता दें कि हाल में इंडियाज गॉट लेटेंट नामक एक शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से विषयवस्तु विनियमन का सुझाव दिए जाने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।

मंत्रालय ने कहा कि उसे कुछ ओटीटी और सोशल मीडिया मंचों की ओर से अश्लील सामग्री का प्रसारण किए जाने के बारे में सांसदों व वैधानिक संगठनों से शिकायतें मिली हैं। साथ ही, जन शिकायतें भी मिली हैं। इनके मद्देनजर यह सलाह दी जाती है कि ओटीटी मंच सामग्री प्रसारित करते समय तय आचार संहिता का पालन करें।

Popular Articles