Friday, June 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

एसटीएफ की एएनटीएफ यूनिट ने 42 लाख कीमती हेरोइन समेत ड्रग्स तस्कर को दबोचा

तस्कर ने पूछताछ में नानकमत्ता से हेरी नाम के व्यक्ति से लेकर आने की बात कबूल की

रुद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ यूनिट ने खटीमा पुलिस के साथ चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। टीम ने उसके कब्जे से 141 ग्राम हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन करीब 42 लाख रुपए की बताई जा रही है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि

एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट ने थाना खटीमा पुलिस के साथ सयुंक्त कार्रवाई करते हुए करते हुए एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 141 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह हेरोइन नानकमत्ता क्षेत्र के हेरी नाम के व्यक्ति से लेकर आने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट को राज्य के जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है।  इसी के तहत एडिशनल एसपी स्वप्न किशोर सिंह,सीओ आरबी चमोला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में  टीम ने  थाना खटीमा क्षेत्र में पहनिया-कुटरी बाईपास पर बने स्टोन क्रेशर के पास सुजिया गाँव की ओर जाने वाली सड़क से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया।  हेरोइन नानकमत्ता के हैरी नामक व्यक्ति से लेकर ने और खटीमा क्षेत्र में  छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर बेचने की बात बताई। टीम उससे अन्य ड्रग्स तस्करों की जानकारी जुटाई जा रही है।  गिरफ्तार तस्कर युसुफ अंसारी उर्फ गुड्डु पुत्र यामीन निवासी वार्ड़ 13, शारदा टाकीज के पास, थाना खटीमा का निवासी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।कार्रवाई के दौरान निरीक्षक के अलावा एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण,

हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह,वीरेंद्र चौहान,इसरार अहमद,मोहित जोशी के अलावा

थाना खटीमा पुलिस टीम में एसआई किशोर पंत,महेश आर्या आदि शामिल रहे।

Popular Articles