Friday, June 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

“एक पेड़ मां के नाम” के आह्वान के साथ समर कैंप का विधिवत समापन

हल्द्वानी। सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार रा0 बा0 इ0 का0 चोरगालिया में भारतीय भाषा समर कैंप का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विधिवत समापन किया गया।
छात्राओं को भारत की प्राचीन भाषा संस्कृत को लेते हुए विविध कार्यक्रम और क्रियाकलाप आयोजित कराये गये।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष भाजपा गौलापार चोरगालिया पान सिंह मेवाड़ी ने आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए , वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की अपील की.
ईको क्लब के तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियाँ आयोजित की गयी। तरुणा वर्मा और अमिता जोशी ने कबाड़ से जुगाड़ आधारित कई सौंदर्य परक वस्तुओं का निर्माण कराया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर पेंटिंग , भाषण , काव्य पाठ प्रतियोगिताये आयोजित की गयी। छात्राओं ने लघु नाटक के माध्यम से धरती मां को स्वच्छ रखने का संदेश दिया. *प्रधानाचार्या तनुजा जोशी* ने कहा कि धरती हमारी समस्त आवश्यकताओ को पूरा करती है पर हमारे लालच को पूरा नहीं कर सकती. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को प्रत्येक नागरिक का महत्वपूर्ण कर्तव्य बताया ।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रितेश चंद्र बुधानी , राष्ट्रीय स्वयं सेवक खण्ड विक्रम विक्रम बिष्ट , इको क्लब प्रभारी ममता सुयाल , कैलाश भट्ट , अनिल भंडारी , नौमी सहित अभिभावक उपस्थित थे।

Popular Articles