शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को भाजपा पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही अपने समर्थकों से भाजपा द्वारा दिए गए ‘जय श्री राम’ के नारे का जवाब ‘जय शिवाजी’ और ‘जय भवानी’ से देने की अपील की। उन्होंने यह बात ठाणे के मुलुंड क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा की आलोचना की। साथ ही ठाकरे ने भाजपा की तुलना नाजी जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर से भी जोड़ते हुए कहा कि भाजपा ने समाज में जहर घोलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई जय श्री राम कहता है, तो उसे जय शिवाजी और जय भवानी कहे बिना जाने न दें। मैं भाजपा को उसके द्वारा हमारे समाज के साथ किए गए व्यवहार के लिए कड़ी सजा देने जा रहा हूं।इतना ही नहीं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने भाजपा के अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों पर रुख की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा पाकिस्तान के साथ खेल आयोजनों का विरोध करती थी, लेकिन अब भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ क्रिकेट मैच खेलता है। उन्होंने भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाया। साथ ही आरोप लगाया कि यह पार्टी देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में कमजोर हो गई है। इसके अलावा, ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा विधानसभा में किए गए कटाक्ष का जवाब भी दिया। जहां फडणवीस ने कहा था कि मैं चल रही परियोजनाओं को रोकने वाला उद्धव ठाकरे नहीं हूं। इसके जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर फडणवीस उनका अनुकरण करना चाहते हैं, तो उन्हें किसानों के लिए ऋण माफी की घोषणा करनी चाहिए और बजट में योजनाओं के लिए संशोधित धन आवंटित करना चाहिए।