Thursday, March 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तराखंड ही नहीं मणिपुर के विधायकों को भी किया था फ़ोन

गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से फोन कर भाजपा विधायकों से पैसे मांगने के मामले में नया अपडेट सामने आया है। तीनों आरोपियों ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि मणिपुर के विधायकों को भी गृहमंत्री के बेटे के नाम से फोन कर ठगी करने का प्रयास किया था। दो विधायकों की तरफ से मणिपुर में मुकदमे दर्ज कराए गए। मणिपुर पुलिस ने बहादराबाद पुलिस से संपर्क साधकर ये जानकारी दी। 14 फरवरी को रानीपुर विधायक आदेश चौहान को कॉल कर बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया था और धमकी देते हुए पांच लाख मांगे थे। इसके अलावा रुद्रपुर और भीमताल के विधायक को भी फोन किया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी थी। सोमवार को बहादराबाद पुलिस ने दिल्ली से आरोपी प्रियांशु को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी उवेश अहमद को रुद्रपुर पुलिस ने दबोचा था। मुख्य साजिशकर्ता गौरव नाथ हत्थे नहीं चढ़ सका था।पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने मिलकर 14 फरवरी को मणिपुर के विधायकों को भी फोन किया था। दो विधायकों की तरफ से मणिपुर के थानों में मुकदमे दर्ज कराए गए थे। वहां के थाना प्रभारी ने इंटरनेट पर आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर देखने के बाद बहादराबाद एसओ नरेश राठौड़ का नंबर लेकर उनसे बातचीत की और अपने यहां हुए इसी तरह के घटनाक्रम की जानकारी दी।

पड़ताल में पता चला कि इन्हीं तीनों आरोपियों ने मणिपुर में भी विधायकों को फोन किया था। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि फरार मुख्य आरोपी की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। मणिपुर पुलिस का भी सहयोग किया जाएगा।

 

Popular Articles