बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेटर हरफनमौला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी और भारतीय सेना के युद्ध नायक कर्नल नीलकांतन जयचंद्रन नायर के नाम पर ईडन गार्डन में स्टैंड की घोषणा की। ईडन गार्डन्स क्लब हाउस के लॉन में आयोजित एक समारोह में, सीएबी ने घोषणा की कि इस ऐतिहासिक स्टेडियम के दो स्टैंड्स को इन दोनों सम्माननीय व्यक्तित्वों के नाम पर रखा जाएगा। इनका उद्घाटन 22 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 मैच से पहले किया जाएगा। इस दौरान झूलन गोस्वामी और कर्नल नायर को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। कर्नल नायर की ओर से उनके दिवंगत पिता के स्थान पर शिबम जे. नायर ने यह सम्मान स्वीकार किया।इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, मैंने पहली बार झूलन गोस्वामी को 2000 के दशक की शुरुआत में ईडन गार्डन पर गेंदबाजी करते हुए देखा था। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचते देखना केवल चमत्कारी या कोई परी कथा नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी कहानी है जो यह कहती है कि अगर आप क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं, चाहे आप कहीं से भी आते हों। गोस्वामी ने 12 टेस्ट मैचों में 44 विकेट, 204 वनडे मैच में 255 विकेट लिए और 68 टी20 मैच में 56 विकेट झटके हैं। उनके 355 विकेट हैं। उनके नाम महिला खिलाड़ियों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है।इस मौके पर झूलन ने कहा, कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा नाम भी यहां पर होगा। यह एक सपने का साकार होने जैसा है। उन्होंने इसके लिए सीएबी के सभी सदस्यों का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष को भी याद किया। उन्होंने बताया कि गांगुली उनके आदर्श और प्रेरणा स्रोत रहे हैं जब उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के चकदाहा में जन्मी झूलन गोस्वामी महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 353 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं। वह 2007 में आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर रह चुकी हैं और 2010 में अर्जुन पुरस्कार और 2012 में पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं।
इस दौरान सीएबी ने बताया कि दूसरा स्टैंड कर्नल नायर, जिन्हें एनजे के नाम से जाना जाता है, भारतीय सेना के एक प्रतिष्ठित अधिकारी थे। वह अकेले व्यक्ति हैं जिन्होंने अशोक चक्र (शांति काल का सर्वोच्च सैन्य सम्मान) और कीर्ति चक्र (दूसरे नंबर का सर्वोच्च सैन्य सम्मान) दोनों प्राप्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि अभी सौरव गांगुली, पंकज रॉय, बी. एन. दत्त, जगमोहन डालमिया, लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा, सूबेदार योगेंद्र सिंह साहनन और हवलदार हैंपान दादा के नाम पर स्टैंड्स हैं।
इस अवसर पर भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशिष गांगुली, सचिव नरेश प्रभुलाल ओझा, अन्य बोर्ड अधिकारी और भारतीय सेना के ईस्टर्न कमांड के बंगाल सब-एरिया के अधिकारी भी उपस्थित थे।