Saturday, July 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

इस्राइल से तनाव के बीच ईरान के हवाई क्षेत्र से गुजरीं एयर इंडिया की फ्लाइट्स

एयर इंडिया ने मंगलवार को बताया कि उसकी पश्चिम की ओर जाने वाली कुछ उड़ानों ने ईरान के हवाई क्षेत्र में सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल किया। दरअसल उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट ने मंगलवार को ऐसा दावा किया कि पश्चिम संकट के बीच एयर इंडिया की कम से कम तीन फ्लाइट्स ने ईरान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया।  इसे लेकर जब एयर इंडिया से सवाल किया गया तो कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि खतरे की समीक्षा के बाद हमारी पश्चिमी देशों की तरफ जाने वाली कुछ फ्लाइट्स ने एक सुरक्षित वैकल्पिक हवाई मार्ग का इस्तेमाल किया, जिसका अन्य एयरलाइंस द्वारा भी इस्तेमाल किया गया। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कंपनी की उड़ानें ईरान के हवाई क्षेत्र में सुरक्षित गलियारे से गुजरीं। कंपनी ने ये भी कहा कि ‘एयर इंडिया आगे भी मध्य पूर्व जाने वाली फ्लाइट्स की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा संगठनों और नियामक संस्थाओं से परामर्श लेती रहेगी।’

बीते दिनों ईरान ने इस्राइल पर 300 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन्स से हमला किया था। हमले के बाद क्षेत्र में बढ़े तनाव को देखते हुए नागरिक विमानन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन के स्तर पर जोखिम का आकलन करने को कहा था। कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने पश्चिमी देशों के लिए वैकल्पिक उड़ान मार्गों का इस्तेमाल किया है।

 

Popular Articles