Tuesday, March 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

इस्राइल ने लेबनान में उतारे टैंक-सैनिक

लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हवाई हमलों के बाद अब इस्राइल की सेना ने लेबनान में जमीनी हमला शुरू कर दिया है। इस्राइल की सेना टैंक और पैदल सैनिकों के साथ लेबनान की सीमा में दाखिल हो गई है और छापेमारी अभियान चला रही है। बीते शुक्रवार को ही इस्राइल के हमले में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला की मौत हुई है। साथ ही इस्राइली सेना सीरिया में भी ईरान-हिजबुल्ला समर्थित संगठनों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है।इस्राइली सेना दक्षिणी सीमा से लेबनान में दाखिल हुई है और फिलहाल सीमा पर मौजूद गांवों में छापेमारी अभियान चला रही है। इस्राइली सेना ने कहा है कि ऑपरेशन नॉर्दर्न एरोज के तहत गाजा के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी। इस्राइल की उत्तरी सीमा की सुरक्षा के लिहाज से इस्राइल लेबनान की दक्षिणी सीमा पर कार्रवाई कर रहा है।  इस्राइल ने ताजा हवाई हमलों में बेरूत में छह ठिकानों को निशाना बनाया। जिन जगहों को निशाना बनाया गया, उनमें दक्षिण लेबनान में मौजूद एक फलस्तीनी कैंप भी शामिल है।  इस्राइल के लेबनान में जमीनी हमले शुरू करने पर हिजबुल्ला के डिप्टी चीफ नईम कासेम ने हसन नसरल्ला की मौत के बाद अपने अपने सार्वजनिक संबोधन में कहा है कि अगर इस्राइल ने जमीन से लेबनान में दाखिल होने का फैसला किया है तो हम भी तैयार हैं। हिजबुल्ला ने लेबनान सीमा के पास इस्राइली सैनिकों को निशाना बनाने की बात भी कही है।  दुनिया के कई शीर्ष नेताओं और संयुक्त राष्ट्र ने इस्राइल के लेबनान में जमीनी हमला करने के फैसले की आलोचना की है और युद्धविराम की मांग की है।

Popular Articles