Saturday, July 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

इस्राइल ने गाजा के अस्पताल पर किया जोरदार हमला

हमास के साथ जारी जंग के बीच इस्राइल ने एक बार फिर रविवार को गाजा के एक अस्पताल पर जोरदार हमला किया। इस्राइल द्वारा किए गए इस हमले से मरीजों को अस्पताल छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। यह हमला गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल पर किया गया, जिसे इजरायली सेना ने हमास का ठिकाना बताया है। इस हमले को लेकर जानकारी देते हुए गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अस्पताल पर हमला सुबह होने से पहले हुआ, जिसके बाद तुरंत वहां से मरीजों और स्टाफ को निकाला गया। इस निकासी के दौरान एक मरीज की मौत हो गई क्योंकि डॉक्टर समय पर इलाज नहीं कर पाए। वहीं अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ. फडेल नैम ने बताया कि उन्हें पहले ही हमले की चेतावनी मिल गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि आपातकालीन कक्ष, फार्मेसी और अन्य इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। इससे 100 से ज्यादा मरीज और दर्जनों मेडिकल कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। साथ ही इस्राइल ने हमले को लेकर बयान जारी कर बताया कि उसने हमले से पहले लोगों को सावधान किया था, और नुकसान कम करने के लिए सटीक हथियारों और हवाई निगरानी का इस्तेमाल किया। दूसरी ओर हमले के कुछ घंटों बाद मध्य गाजा के देयर अल-बला इलाके में एक कार पर अलग हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। इसको लेकर इस्राइल ने दावा किया कि अस्पताल में हमास का कमांड सेंटर था, जिससे इस्राइली नागरिकों और सैनिकों पर हमले की योजना बनाई जा रही थी।

बता दें कि इसस पहले इस्राइली रक्षा मंत्री ने पहले ही कहा था कि गाजा में सैन्य कार्रवाई और तेज की जाएगी और लोगों को लड़ाई वाले इलाकों से निकलने की सलाह दी गई थी। साथ ही इस्राइल द्वारा जारी बयान में ये भी बताया गया कि हमने गाजा के दक्षिणी हिस्से राफा को बाकी गाजा से काटने वाला मोराग कॉरिडोर पूरा कर लिया है और अब वह पूरे गाजा में अपनी कार्रवाई तेज करेगा।

 

Popular Articles