ब्राजील ने दक्षिण अफ्रीका सहित अन्य देशों के साथ मिलकर इस्राइली सैन्य अभियान की आलोचना की है। उनके राष्ट्रपति ने गाजा में चल रहे इस्राइली ऑपरेशन की तुलना होलोकॉस्ट के साथ की है। इस्राइल ने इस टिप्पणी का जवाब दिया है और ब्राजिलियन राष्ट्रपति की टिप्पणी को शर्मनाक बताया है। यहां तक कि सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइली शहर पर हजारों रॉकेट फायर किया था, जिसे इस्राइल ने आतंकवादी हमला घोषित किया। इस युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के करीब 30 हजार नागरिकों की मौत हो गई है।