पुणे: दरअसल सोलापुर के करमाला तालुका के कुरडु गांव में दो दिन पहले ये घटना हुई। वहां अवैध मुरम खनन की शिकायत पर सब-डिविजनल पुलिस अफसर (DSP) अंजना कृष्णा कार्रवाई करने पहुंची थीं।
सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाली मुरम के अवैध खनन को रोकने के लिए अफसर ने सख्त कदम उठाए। लेकिन गांव वालों ने इसका विरोध किया। इस बीच, NCP के स्थानीय कार्यकर्ता बाबा जगताप ने कथित तौर पर सीधे अजित पवार से फोन पर बात कराई।
‘इतना डेरिंग हुआ है क्या?’
वीडियो में साफ सुनाई देता है कि अजित पवार, बाबा जगताप के फोन पर DSP अंजना कृष्णा से बात कर रहे हैं। अंजना ने उनसे कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं उपमुख्यमंत्री से बात कर रही हूं। कृपया मेरे नंबर पर सीधे कॉल करें।”
इस बात पर अजित पवार भड़क गए। उन्होंने गुस्से में जवाब दिया, “एक मिनट, मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा। मैं खुद बात कर रहा हूं और तू कह रही है सीधे कॉल करो? इतना डेरिंग हुआ है क्या?”
इसके बाद अजित पवार ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल की, जिसमें उन्होंने अफसर को कार्रवाई रोकने के लिए कहा। अंजना ने सफाई दी कि उन्हें नहीं पता था कि वो अजित पवार से बात कर रही हैं।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या एक बड़े नेता को इस तरह एक अफसर को धमकाना शोभा देता है? वहीं, कुछ का कहना है कि अजित पवार ने सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की थी।