Thursday, December 26, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

इंटेलीजेंस, PAC और अग्निशमन में 222 सरकारी नौकरियां

उत्तराखण्ड सरकार के गृह विभाग के अंतर्गत उप-निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना) गुल्मनायक पुरुष (PAC/IRB) और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार 31 जनवरी से शुरू हो गाई है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर 20 फरवरी 2024 (रात 11.59 बजे) तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं।यूकेपीएससी ये भर्तियां सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस), फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर और प्लाटून कमांडर, पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना) के 108 पद, गुल्म नायक पुरुष (पीएसी एवं आईआरबी) के 89 पद और द्वितीय अधिकारी महिला और पुरुष (अग्निशमन) के 25 पदों को भरा जाएगा.

Popular Articles