मां यमुना के मायके खरशालीगांव स्थित क्षेत्र के 12 गांवों के आराध्य देव समेश्वर महाराज मंदिर के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि कल 14 अप्रैल को यमुना महोत्सव होगा। इसके अवसर पर चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। पुरोहितों के अनुसार, गीठ पट्टी के 12 गांवों के अलावा बड़कोट तहसील क्षेत्र से भी श्रद्धालु खरशालीगांव पहुंचकर समेश्वर महाराज की पूजा अर्चना करते हैं। श्रद्धालु यहां कई मनौती भी मांगते हैं। बता दें कि गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे।