सऊदी अरब के रियाद में भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में वापस लाया जाना चाहिए। तभी हम इन सभी आतंकवादी संगठनों के इस आतंकी वित्तपोषण को नियंत्रित कर पाएंगे। पाकिस्तान की संलिप्तता के स्पष्ट सबूत हैं। ये आतंकवादी समूह वहां फल-फूल रहे हैं, उन्हें वहां प्रशिक्षित किया जा रहा है और उनका पूरा काम भारत को अस्थिर करना, भारत में और अधिक हिंदू मुस्लिम दंगे कराना है।’