पश्चिम एशिया में इस्राइल और हमास के बीच 15 महीने तक चले हिंसक संघर्ष में 46 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच दोनों पक्षों ने छह हफ्ते के संघर्ष विराम पर सहमति जताई है, जिससे शांति की उम्मीदें मजबूत हो रही हैं। ताजा घटनाक्रम में हमास ने आज आठ बंधकों को रिहा करने का एलान किया है। हमास 15 महीने बाद अपने कब्जे से इस्राइल के तीन, जबकि पांच थाईलैंड के नागरिकों को रिहा करेगा। गौरतलब है कि दोनों पक्षों के बीच लागू हो चुके सीजफायर के बाद हमास अब तक इस्राइल की चार महिला सैनिकों समेत कई बंधकों को रिहा कर चुका है।आज रिहा किए जाने वाले बंधकों में इस्राइली सैनिक भी शामिल हैं। इन नागरिकों में दो महिलाएं और एक 80 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट के अनुसार हमास ने मध्यस्थता करने वाले देश मिस्र और कतर के माध्यम से जिन तीन इस्राइलियों के नाम सौंपे हैं, वे तीनों इस्राइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के सैनिक अगम बर्जर (20), नागरिक अर्बेक येहुद (29) और गादी मोशे मोजेस (80) के नाम सौंपे हैं।गौरतलब है कि गाजा में हमास ने आठ थाई नागरिकों को बंधक बनाया था। इनके अलावा बंधकों में एक नेपाली और एक तंजानियाई नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि, थाईलैंड के दो नागरिक और एक तंजानियाई को इस्राइल मृत घोषित कर चुका है।