Sunday, April 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अरब सागर में पकड़ी गई 1800 करोड़ की 300 किलो ड्रग्स

डिजिटल डेस्क, गुजरात। अवैध ड्रग्स तस्करी के खिलाफ गुजरात ATS और भारतीय कोस्ट गार्ड को बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों ने साझा ऑपरेशन के तहत 300 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है, जिसकी कीमत 1800 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ड्रग तस्कर अरब सागर के रास्ते इसे भारत ला रहे थे। हालांकि गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड से सामना होते ही उन्होंने ड्रग्स को समुद्र में फेंक दिया और मौके से भाग खड़े हुए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह ड्रग मेथामफेटामिन (Methamphetamine) हो सकती है। गुजरात ATS इसकी जांच कर रही है। दरअसल गुजरात ATS को अंतरर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास ड्रग तस्करी की खुफिय जानकारी मिली थी। ATS ने फौरन इसकी सूचना भारतीय कोस्ट गार्ड को दी। दोनों ने साझा ऑपरेशन के तहत IMBL के पास गश्त लगानी शुरू की। इस दौरान उन्हें एक संदिग्ध नाव मिली।
कोस्ट गार्ड का जहाज देखकर ड्रग तस्करों ने ड्रग्स की पूरी खेप समुद्र में फेंक दी और वहां से भाग निकले। कोस्ट गार्ड ने समुद्र में एक छोटी नाव उतारकर फेंके गए ड्रग्स बरामद किए। साथ ही मुख्य जहाज से उन्होंने ड्रग तस्करों का पीछा शुरू कर दिया। हालांकि कुछ ही देर में ड्रग तस्कर IMBL पार कर गए, जहां उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। ऐसे में कोस्ट गार्ड वापस लौट आए।
बता दें कि देश में ड्रग्स तस्करी रोकने के लिए 2024 में ऑपरेशन सागर मंथन शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन के तहत NCB अधिकारी, भारतीय नौसेना, कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS ड्रग तस्करी पर नजर रखती है। अरब सागर में पकड़ी गई 300 किलोग्राम ड्रग्स इस ऑपरेशन की 13वीं बड़ी कामयाबी है। ऑपरेशन सागर मंथन के अंतर्गत अभी तक 3,400 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की जा चुकी है। इसके अलावा पुलिस ने ड्रग तस्करी करने वाले 11 ईरानी और 14 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है।

Popular Articles