Thursday, March 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अमेरिका में ट्रंप युग की शुरुआत के साथ विदेश मंत्री जयशंकर और NSA की बैठक

अमेरिका में सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के साथ ही ट्रंप युग की शुरुआत हुई। इसी बीच अमेरिका में क्वाड देशों की बैठक भी हुई। इसमें भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग भी शामिल हुई। ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद क्वाड देशों की ये बैठक कई मायनों में खास है। रिपब्लिकन खेमे के नेता ट्रंप के पदभार संभालने के बाद हो रही इस बैठक पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं, क्योंकि ट्रंप कई बड़े फैसले कर चुके हैं और आने वाले दिनों में कई अहम फैसलों के संकेत भी दे चुके हैं। इस बैठक से उनके कार्यकाल में विदेश नीति के संकेत भी मिल सकते हैं।क्वाड बैठक में भारत का पक्ष रख रहे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल बने नए विदेश मंत्री बने मार्को रुबियो से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के माध्यम से साझा की।

Popular Articles