Saturday, March 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अभी प्रयागराज के लिए बंद नहीं होंगी स्पेशल ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिन तक चला महाकुंभ बुधवार को पूर्ण हो गया। इस दौरान 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम स्नान किया। अंतिम दिन डेढ़ करोड़ लोग पहुंचे। प्रयाग में मौजूद श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है कि भारतीय रेलवे अभी स्पेशल ट्रेनों को बंद नहीं करेगा। प्रयागराज आने वाली स्पेशल ट्रेनें पूर्व निर्धारित शेड्यूल की तरफ चलती रहेगी। कुंभ समापन के मौके पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी प्रयागराज पहुंचे। रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर आयोजन में शामिल सभी रेल कर्मियों को बधाई दी। महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि रेलवे की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक लगातार मेरे संपर्क में रहते थे और हर चीज के लिए पूछा करते थे। हमारे पास रोज रात में भी सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी और गृह मंत्री का फोन आता था। लगातार लगातार संपर्क में रहते थे। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत परेशानी न हो।  इस पूरे कुंभ के दौरान रेलवे के सभी लोगों ने एक साथ मिलकर काम किया और हमने किसी के साथ भी कोई भेदभाव नहीं किया।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि महाकुंभ शिवरात्रि को भले ही समाप्त हो गया है, लेकिन यहां पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है। गुरुवार को भी संगम तट तक श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहेगा। क्योंकि तमाम श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान भीड़ की वजह से नहीं पहुंच पाए होंगे, वो अब जरूर जाएंगे। इसलिए महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों को एक साथ नहीं बंद किया जाएगा।

इन स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे की टीम लगातार मॉनिटर कर रही है। अभी ये भी देखा जा रहा है कि महाकुंभ के बाद प्रयागराज के लिए टिकटों की बिक्री कितनी हो रही है या फिर प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक भीड़ है क्या? इन सभी बिंदुओं के आकलन करने के बाद ट्रेनों को चलाने और बंद करने का फैसला किया जाएगा।

गुरुवार को रेलमंत्री ने प्रयागराज में कहा कि हम लोगों ने 13 हजार स्पेशल ट्रेनें कुंभ के लिए चलाने का फैसला लिया था, लेकिन हमने 16 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों के जरिए चार से पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को लाने और ले जाने का काम किया है। पिछले कुंभ में चार हजार ट्रेनें चलाई थीं। इस कुंभ में हमने चार गुना ज्यादा ट्रेनें चलाई हैं। रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए रेलवे ने इसमें करीब 5 हजार करोड़ का निवेश भी किया है। इनमें 21 से ज्यादा फ्लाईओवर अंडरपास बनाए। हर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया यात्रियों के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाए। इतने बड़े आयोजन में एक लोको फेल नहीं हुआ,एक भी कोच में फेल नहीं हुआ। एक भी ट्रेक में दिक्कत नहीं आ। स्टेशनों पर ऑपरेशन में कोई दिक्कत नहीं आई।

Popular Articles