रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से अधिक समय से जंग जारी है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे से हार मानने को तैयार नहीं हैं। हालांकि, अमेरिका समेत कई अन्य देश इस युद्ध के कारण रूस से खफा हो गए हैं, फिर भी हालात सही नहीं हो रहे। एक बार फिर अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने यूक्रेन के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की है। साथ ही कहा कि अगर व्लादिमीर पुतिन यहां सफल होते हैं तो वह यहां ही नहीं रुकेंगे। यूक्रेन रक्षा संपर्क समूह की 20 वीं बैठक में ऑस्टिन ने कहा कि रूस के हमलों से डरकर यूक्रेन पीछे नहीं हटेगा और न ही संयुक्त राज्य अमेरिका। बता दें, बैठक जर्मनी के रामस्टीन एयर बेस में हुई, जिसमें यूक्रेन की लड़ाई में सहायता के लिए मिलकर काम कर रहे देशों की तारीफ की गई। वहीं, ऑस्टिन और वायु सेना के जनरल सीक्यू ब्राउन, जूनियर, संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष ने यूक्रेन को सहायता, प्रशिक्षण और क्षमताओं को पहुंचाने के लिए 50 से अधिक देशों और संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। रक्षा विभाग का कहना है, ‘दो साल से अधिक समय से यूक्रेन की सेना ने साहस के साथ पुतिन की आक्रामकता का मुकाबला किया है। वहीं, रूस ने पुतिन के साम्राज्यवादी सपनों के लिए एक बड़ी कीमत चुकाई है। कम से कम 315,000 रूसी सैनिक मारे गए हैं या घायल हुए हैं।’