अमेरिका का निवर्तमान बाइडन प्रशासन एक राष्ट्रीय सुरक्षा ज्ञापन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) से जुड़ी नीतियों को बदलने (अपडेट करने) जा रहा है। इसके तहत अमेरिकी निर्यात नियंत्रण नीतियां बदलेंगीं। व्हाइट हाउस ने कहा, इससे अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत और अमेरिका की कंपनियों के बीच अधिक सहयोग बढ़ने की संभावना है। अमेरिका के प्रधान उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने कहा, हम न सिर्फ राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों में प्रगति कर रहे हैं, बल्कि अंतरिक्ष-साझेदारी बढ़ाने पर भी काम कर रहे हैं। उप विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल और प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने कहा है कि वह भारत-अमेरिकी संबंधों को ‘बहुत मजबूत स्थिति में’ छोड़कर जा रहा है और भरोसा है कि ट्रंप के कार्यकाल में भी रिश्ते ऐसे ही रहेंगे। अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में शपथ लेंगे, जिसके साथ ही मौजूदा बाइडन प्रशासन का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, हम भारत से संबंध चाहते हैं। वे अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के साथ ह्यूस्टन में इसरो के अंतरिक्ष यात्रियों से मिलने आए थे।