हल्द्वानी। कल 14 सितम्बर को युवा जन आक्रोश रैली में जुलूस निकालने की अनुमति लेने एक शिष्टमंडल एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र से मिला। लेकिन युवाओं को जुलूस की अनुमति नहीं दी गई। उत्तराखंड में भर्ती घोटाले के खिलाफ युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है। आक्रोशित युवा 14 सितम्बर को जनाक्रोश रैली की तैयारी में हैं। इस दौरान रैली निकालने की अनुमति लेने के लिए एक शिष्टमंडल एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र से मिला। उन्होंने एसपी से तिकोनिया तक एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकालने की अनुमति मांगी। लेकिन एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र ने उन्हें जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी मांगों से संबंधित जो भी ज्ञापन देना हो, वह उसे धरनास्थल पर ही संबंधित अधिकारी को बुलाकर दे सकते हैं। लेकिन जुलूस कतई नहीं निकालने दिया जाएगा। कहा कि पुलिस-प्रशासन की ओर से तय गाइड लाइन के तहत ही जुलूस निकाला जाएगा। नियम तोडऩे पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।