देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मंगलवार को नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दो व तीन अगस्त को राज्य में कुछ जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट रहेगा। जबकि 4 व 5 अगस्त को कोई अलर्ट नहीं है।
मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, उधमसिंहनगर में अधिकांश जगह पर हल्की से मध्यम हो सकती है। तीन अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। चार व पांच को भी राज्य में कहीं कहीं तीव्र बारिश हो सकती है। सोमवार को दून के आशारोड़ी में 56.5, हल्द्वानी में 51, टनकपुर में 33, बनबसा में 30, रायवाला में 17 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि रिस्पांस टाइम को कम किया जा सके।