रुद्रपुर। थाना गदरपुर क्षेत्र में संदिग्ध हालातों में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
पुलिस के मुताबिक रजापुरा नंबर दो गदरपुर निवासी 23 वर्षीय इरफान अली पुत्र शाकिर अली शहर के पास ही स्थित एक फार्म हाउस में काम करता था। वह काम के सिलसिले में अकसर फार्म हाउस पर ही रूकता था। शुक्रवार सुबह फार्म हाउस के पास उसका शव पेड़ से लटका मिला। युवक को पेड़ से लटका देख फार्म हाउस मालिक ने सूचना पर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया। बाद में पंचनामा की कार्रवाई बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटना से मृतक के परिवार को सूचना दी। इस पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में फार्म हाउस में काम करने वाले अन्य लोगों से भी जानकारी ली। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।