रुद्रपुर। गत सायं गदरपुर रोड पर केंटर की टक्कर से बाईक सवार युवक की हुई मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक संदीप रावत निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर बनिया जिला नैनीताल ने पुलिस को बताया कि 23 नवम्बर शाम वह अपने दोस्त यशपाल सिंह के साथ बाइक से रुद्रपुर से रामनगर घर लौट रहा। रास्ते में रुद्रपुर फ्रलाई ओवर के पास पीछे से तेजी व लापरवाही से आ रहे कैंटर संख्या यूके 06 सीबी 1426 चालक ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पीछे बैठा उसका दोस्त यशपाल सिंह बाइक से नीचे गिर गया और कैंटर के नीचे उसका सिर कुचल गया। जिससे दोस्त की मौके पर ही मौत हो गयी। एसएसआइ कमाल हसन ने बताया कि आरोपी कैंटर चालक इशरार को वाहन सहित पकड़ लिया।