रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र संजयनगर खेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक पंखे के कुंडे में लटका मिला। परिजनों ने युवक को लटका देख कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक संजयनगर खेड़ा निवासी 26 आकाश राय पुत्र डॉ अमित राय बुधवार तडक़े तीन बजे दो मंजिलें के कमरे में पंखे के कुंडे में लटका मिला। युवक को पंखे के कुंडे में लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर कालोनी के लोग एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया। थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक गले में पर्दा बांध कर लटका था। उसने एमबीए कर चुका था। कालोनी के लोगों ने रात करीब डेढ़ बजे तक दोस्तों के साथ मेले में घूमता देखा। कालोनी में दुर्गा पूजा महोत्सव चल रहा है। परिजनों के मुताबिक आकाश की एक माह बाद शादी थी। शक्तिफार्म से रिश्ता तय हुआ।