रुद्रपुर। एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाना और इसके बाद युवक ने किसी अन्य लडक़ी से शादी कर ली। पता चलने पर जब उसके घर पहुंची तो युवक और उसके परिजनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह पहाडग़ंज निवासीे वसीम से बात करती थी। जो शादी का झूठा झासा देकर उससे शरीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। आरोप है कि19 सितंबर को बिना उसे बताये शादी कर ली है। 20 सितम्बर को वसीम ने उसे अपने घर पर बुलाया और कहा कि उसने शादी कर ली है। अगर पुलिस में रिपोर्ट दी तो जान से मार दूंगा। पीडि़ता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर के आधार पर युवक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।