रुद्रपुर। पुलिस ने एक महिला समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई। आरोपियों पर युवक को धर्म परिवर्तन को दबाव बनाया और विरोध पर उसे परेशान कर आत्महत्या करने के लिये प्रेरित का आरोप है। मायावती पत्नी राजेश कुमार निवासी मस्जिद कालोनी थाना पंतनगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसका पुत्र मोहित कुमार ने वर्ष 2017 में राबिया पुत्री तौफीक अहमद निवासी किच्छा चीनी मिल के पीछे के साथ कोर्ट मैरिज की। दोनों का जीवन यापन शुरु हुआ और वर्ष 2018 में एक पुत्र पैदा हुआ। पीडि़ता का आरोप था कि पुत्रबधू ने पुत्र को मायके में रह कर घर जमाई को दबाव बनाने लगी। इसके बाद पुत्र पत्नी को लेकर अलग रहने लगा। आरोप है कि पुत्रबधू ने मायकें के साथ पुत्र को धर्म परिवर्तन करने को दबाव बना कर मानसिक प्रताडि़त करने लगे और आत्महत्या के लिये प्रेरित किया। 29 अपै्रल 2021 को राबिया बच्चे को लेकर कहीं चली गई। इसकी पुत्र ने थाना पंतनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुत्र मोहित 30 अपै्रल को बहू को लेने को गया तो राबिया वापस आने को धर्म परिवर्तन को दबाव बनाया और बाद में मोहित ने आत्महत्या कर ली। इसकी शिकायत पुलस से की थी। मगर पुलिस ने उसकी सुनवाई की। महिला का आरोप था कि पुत्रबधू व उसके परिवाल वाले धमकियां देते रहे। एसएसपी को भी डाक से शिकायती पत्र भेजा।
इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। उसे मजबूरन कोर्ट की शरण ली। महिला ने पुत्रबधू के अलावा तौफीक अहमद,रिजवान,फैजान और तौफीक अहमद की पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना पंतनगर पुलिस के मुताबिक पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया। जांच की जा रही है।