रुद्रपुर। थाना दिनेशपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद जेल भेजा है। शनिवार को थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में थाना पुलिस संदिग्धों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रही। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम विक्रम पाईक पुत्र विमल पाईक निवासी हरदासपुर, थाना दिनेशपुर बताया। उसे रामबाग पुलिया के पास से पकड़ा और उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की। एक और बाइक उसकी निशानदेही पर चोरी की बरामद की। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने बाद उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि 28 नंबर को सर्वेश पुत्र हीरा लाल निवासी कंटोपा जाफरपुर, दिनेशपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी उसकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी कर रही। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने और मलकीत सिंह निवासी दुर्गापुर से मिल कर बाइक चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस टीम में एसआई दीपा अधिकारी,प्रमोद कुमार,कुलदीप शाह आदि शामिल रहे। एसओ ने बताया कि संदिग्धों की तलाश की जा रही है।