रुद्रपुर। शहर की एक बैंक से खातेदार व्यापारी के खाते से अचानक 11 लाख रूपये गायब हो गये। खाते से इतनी बड़ी धनराशि गायब होने पर व्यापारियों ने बैंक पहुंच जमकर हंगामा किया। व्यापारियों ने बैंक कर्मियों पर घोर लापरवाही का आरोप भी लगाया।
बाद में बैंक प्रबंधक ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है। आदर्श कालोनी निवासी व्यापारी मोहित बब्बर के मोबाइल में बीती शाम खाते से 11 लाख 20 हजार रूपये गायब होने का मैसेज आया। मैसेज देखकर मोहित दंग रह गया। मोहित के मुताबिक न तो उसने किसी को कोई चैक दिया था और नहीं किसी को खाते से जुड़ी कोई जानकारी दी थी। सोमवार को इसकी जानकारी मिलने पर उधोग व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में तमाम व्यापारी सिविल लाइन की कैनरा बैंंक पहुंचे और उन्होंने व्यापारी की गायब हुयी रकम के मामले में बैंक मैनेजर से बातचीत की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान जुनेजा ने खाते से नगदी गायब होने पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। व्यापारियों ने मैनेजर से रकम वापस दिलाने की मांग की। बैके मैनेजर अशोक श्रीवास्तव ने व्यापारियों को जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बैंक की ओर से कोई त्रुटि हुयी है तो पैसे वापस दिलाये जायेंगे। इस मौके पर राजेश बंसल,यमन बब्बर आदि व्यापारी मौजूद थे।