रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने एक युवक को फेसबुक पर तमंचे-के साथ फोटो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक जिले में पुलिस अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चला रही। इसी के तहत थाना पुलभट्टा के एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में संदिग्धों व हथियारों की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई को अभियान चला रही। इसी बीच पुलिस अलीनगर स्कूल के पास पहुंची। तभी एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस को उस पर संदेह हुआ तो उसको दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम वसीम निवासी अलीनगर पुलभट्टा और बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ फेसबुक पर तमंचे-के साथ फोटो अपलोड करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही।