- यूपी पुलिस के भी कई जवान गंभीर, मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात, गुस्साए लोगों ने लगाया कुंडा चौराहे पर जाम
रुद्रपुर। बुधवार रात को जिले के थाना कुंडा क्षेत्र भरतपुर में दबिश देने पहुंची यूपी पुलिस की ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख के बीच नोंक झोंक हो गई। इसी बीच फायरिंग हो गई। फायरिंग में एक महिला की मौत होने और यूपी पुलिस के कई जवान गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर जिला पुलिस के अधिकारियों समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात यूपी पुलिस ने भरतपुर गांव में दबिश देने पहुंची। वहां पर ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख के साथ यूपी पुलिस की नोक झोंक हो गई। नोंक झोंक के दौरान फायरिंग हो गई। फायरिंग के दौरान अफरा तफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक फायरिंग में एक महिला की मौत और यूपी पुलिस के कई जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राइम अभय कुमार सिंह समेत जनपद के विभिन्न थानों से भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। गुस्साए लोगों ने कुंडा चौराहे पर जाम लगा दिया है। उधर सूत्रों के मुताबिक यूपी के भी पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं।