रुद्रपुर। उधमसिंहनगर की कोतवाली किच्छा के एक इंटर कॉलेज के गेट पर छुट्टी के बाद छात्रों के दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद आपस में भिड़ गए। हाथापाई और जमकर मारपीट भी हो गई। दोनों पक्ष के चोटिल होने की खबर है। दोनों को उपचार के लिए किच्छा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी सी मच गई थी। हालांकि सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही। बताया जा रहा है कि सोमवार को किच्छा के एक इंटर कालेज की छुट्टी के बाद छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई,आपस में हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। अफरातफरी मच गई। बताया जाता है कि मौके पर एकत्रित लोगों ने बड़ी मुश्किल से बीच बचाव किया। मारपीट में दो के चोटिल होने की खबर है और दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी। किच्छा कोतवाल धीरेंद्र कुमार से मामले में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में आपस में लड़ने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर भी भेजी गई। तब तक मामला शांत हो गया।लेकिन किसी के तरफ से अभी तहरीर नहीं दी गई है।तहरीर आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।