रुद्रपुर। एकल अभियान ग्राम स्वराज योजना के तहत अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वावधान में स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई। इसका उदघाटन वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान गहतोड़ी ने कहा कि खेलों का जीवन में अहम योगदान हैं। खेलों से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। ऐसी प्रतियोगिताओं से ही प्रतिभायें आगे बढ़ती है और आगे चलकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को खेलों में भी प्रतिभाग करना चाहिए। इससे न सिर्फ उनका शारीरिक विकास होगा बल्कि मानसिक विकास भी होगा। इस अवसर पर ग्राम स्वराज योजना प्रमुख उत्तर प्रभाग बी अरविंद कन्नौजिया ने बताया कि अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वावधान में देशभर में खेलकूद का एक अभियान चलाया जा रहाा है। जिसमें देश के एक लाख से अधिक सुदूरवर्ती गांव के 7 से 14 वर्ष के ऐसे बालक बालिका प्रतिभाग कर रहे हैं जो संसाधन के अभाव में रहते हैं या उन्हें अवसर नहीं मिल पाता, ऐसे बच्चों के प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है। जिनको राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। इसी के तहत रूद्रपुर स्टेडियम में दो दिवसीस प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। जिसमे प्रदेश के 11 संभागों से 325 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। शुभारम्भ अवसर पर मेयर रामपाल सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्नेह पाल सिंह,हरीश बजाज, भारत भूषण चुघ, अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार,संभाग ग्राम स्वराज योजना प्रभारी दिनेश भारद्वाज,संभाग हरिकथा योजना प्रभारी अमरनाथ जोशी, संभाग कार्यालय प्रभारी भास्कर दास, संभाग अभियान प्रमुख एवं संगठन मंत्री कुलवीर सिंह, संभाग महिला प्रमु फाल्गुनी सरकार, भाग प्रमुख रामेश्वरी राणा, आशीष छाबड़ा आदि मौजूद रहे।