रुद्रपुर। जनपद में वांछित एवं ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले की पुलिस ने चार ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बदमाशों में से तीन पर 25-25 हजार और एक पर 15 हजार का ईनाम घोषित किया था। बुधवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टिसी ने खुलासा किया। इसी तरह एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह और सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी के दिशा निर्देशन में ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही। उन्होंने बताया कि थाना गदरपुर में गैंगस्टर एक्ट वांछित सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा की विवेचना थानाध्यक्ष गदरपुर राजेश पांडेय को सौंपी गयी थी। इस मामले में अन्य अपराधी के साथ नामजद आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी ग्राम अज्जूवाला थाना मिलक खानम जिला रामपुर यूपी व कुलवंत सिंह उर्फ काकू निवासी कामरेड का डेरा थाना केलाखेड़ा, गैंगस्टर के एक मामले में पिछले वर्ष से लगातार फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि ईनामी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाजपुर गढिय़ा पुलिया के पास से और कुलवंत सिंह उर्फ काका को गुलाब सिंह के मजरे के तिराहे से अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्रतार कर लिया। टीम में एसओ राजेश पाण्डेय,एसआई गिरीश चंद्र पंत, दर्शन सिंह,उमेश जोशी, प्रकाश टम्टा, संजीव, इमरान अंसारी आदि शामिल थे। एसएसपी ने बताया कि थाना बाजपुर से वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश सतीश पुत्र लक्ष्मण निवासी नंद कॉलोनी समरधाम गली पीतल नगरी थाना कटघर जिला मुरादाबाद को पुलिस टीम ने दोराहा के पास एक चाकू के साथ गिरफतार कर लिया। ईनामी को सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में शामिल पुलिस टीम ने पकड़ा। बताया कि ईनामी लम्बे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए हिमाचल प्रदेश में छिपा हुआ था जो अपनी ससुराल जा रहा था। इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। टीम में कोतवाल बाजपुर प्रवीण सिंह कोश्यारी, चौकी प्रभारी दोराहा देवेन्द्र राजपूत, चौकी प्रभारी बन्नाखेड़ा दीपक कौशिक, कांस्टेबल खीम सिंह ,महेन्द्र डंगवाल ,संतोष रावत,अनुपम सिंह आदि शामिल थे। खुलासा के दौरान एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह, सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी मौजूद थे।