रुद्रपुर। किच्छा कोतवाली पुलिस ने व्यापारी नेता के पुत्र पर जान लेवा हमले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर स्कार्पियो को बरामद कर लिया। हमले का कारण एक बार मे हुए विवाद बताया गया। सोमवार को एसपी सिटी मनोज कत्याल ने किच्छा कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि व्यापार मंडल जिला महामंत्री व नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के डायरेक्टर निर्मल सिंह हंसपाल के पुत्र जयदीप हंसपाल पर 11 नवंबर को हमला कर दिया। इस मामले में दो आरोपी रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपितों की तालाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने निर्मल सिंह हंसपाल के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने सात आठ युवको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। बताया कि दोनों आरोपियों को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए हमलावरों ने अपने नाम अभय सक्सेना निवासी भदईपुरा रुद्रपुर, शुभम यादव बताया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो नंबर यूके 19 7779 भी बरामद कर ली। एसपी सिटी ने बताया कि अभय के विरुद्ध जानलेवा हमले का मुकदमा पहले भी दर्ज है। आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। घटना में फायरिंग की पुष्टि नही हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि घटना सीसीटीवी में कैद है। उसमें डंडे से जयदीप पर हमला करते युवक दिखाई दे रहे है। चार माह पूर्व रुद्रपुर के एक होटल के कबाना बार में जयदीप का ओमवीर यादव उर्फ बिल्ला का विवाद हो गया था। जिसके कारण वह लोग जयदीप को घेरने में लगे थे। एसपी सिटी ने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी भी जल्दी कर ली जायेगी। इस मौके पर सीओ ओपी शर्मा, इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।