- टुक-टुक चोरी कर ले जाते चोर की वीडियो वायरल
- थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक को दिए कार्रवाई के निर्देश
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप की चौकी आवास विकास क्षेत्र स्थित मैरिज हॉल के बाहर खड़ा टुक-टुक चोरी हो गया। चोर का टुक-टुक ले जाते हुए की वीडियो वायरल हो रही है। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा रही। पीड़ित तीन से चौकी के चक्कर काट रहा। शनिवार दोपहर बाद रम्पुरा क्षेत्र निवासी सतीश पुत्र ओमप्रकाश परिवार के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचा। पीड़ित ने एसपी सिटी मनोज कत्याल से मिला। पीड़ित ने एसपी सिटी को बताया कि वह परिवार के साथ टुक-टुक से नैनीताल रोड एक मैरिज हॉल में आयोजित शादी समारोह में गया। उसने टुक-टुक बाहर खड़ा किया। पीड़ित के मुताबिक जब वह मैरिज हॉल से बाहर आया तो टुक-टुक गायब था, काफी खोजबीन की,मगर टुक-टुक का पता नहीं चला। बताया कि मैरिज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें एक व्यक्ति टुक-टुक चोरी कर ले जाते दे रहा। उसने बताया कि आवास विकास पुलिस को तहरीर दी और वीडियो दी। पीड़ित ने आरोप लगाया ऊ पुलिस ने उसकी तहरीर नहीं ली। वह तीन दिन से मदद के लिए पुलिस चौकी के चक्कर काट रहा। एसपी सिटी ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद एसपी सिटी ने थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक सुंदरम शर्मा को टुक-टुक चोरी के मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो से चोर की शिनाख्त करने को कहा।