रूद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफतार कर चोरी की दो बाईकें बरामद की है। तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। बुधवार दोपहर बाद सीओ सिटी आशीष भारद्वाज ने खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम को पुलिस कार्रवाई कर रही। उन्होंने बताया कि थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा समेत पंकज सजवान,तारा पंत, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, राकेश खेतवाल आदि पुलिस क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश में गश्त कर रहे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एफसीआई गोदाम के सामने तीन संदिग्ध दो बाईकों के साथ खड़े हैं और बाइकें चोरी की है। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची तो वह वहां से भागने लगे। पुलिस ने संदेश होने पर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम सुनील कुमार वर्मा निवासी जेपी नगर कॉलोनी नियर जनपद रोड ट्रांजिट कैंप, विवेक कुमार शुक्ला निवासी मिश्रा नगर कॉलोनी भंडारा मझोला थाना न्यूरिया हाल निवासी नारायण कॉलोनी ट्रांजिट कैंप तथा दिलीप पासवान निवासी वार्ड 18 खेड़ा बताया। तीनों की निशानदेही पर एक बाइक और बरामद की गई। सीओ ने बताया कि बरामद बाइकें क्षेत्र से चोरी की गई है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
वाहन चोरों में एक कंपनी का सुपरवाइजर
रुद्रपुर। सीओ सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वाहनों में सुनील वर्मा सिडकुल की एक कंपनी में सुपरवाइजर है। इसके साथ ही विवेक कुमार भी कहीं पार्ट टाइम काम करता है। सीओ ने बताया कि इन सभी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।