रुद्रपुर। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर शनिवार को शहर में निकाली जाने वाली भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के पावन पर्व पर यातायात पुलिस ने भारी वाहनों का प्रतिबंध रहेगा। इसका प्लान भी जारी किया है। यातायात निरीक्षक विजय विक्रम ने बताया कि यह प्लान दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावी रहेगा। काशीपुर रोड से आने वाले भारी वाहन सिडकुल, हल्द्वानी, किच्छा की ओर जाना है, वह दिनेशपुर
मोड़ गदरपुर से वाया सुभाष चौक दिनेशपुर से अशोका
लीलैण्ड से पंतनगर से जायेगें। किच्छा से आने वाले भारी वाहन,काशीपुर, रामपुर की ओर जाना है,वह आदित्य चौक किच्छा से नगला बाईपास तिराहा पन्तनगर से सुभाष चौक दिनेशपुर से जाफरपुर मोड, गदरपुर से जायेगें।
उन्होंने बताया कि रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें किच्छा, काशीपुर की ओर जाना है, वह आवश्यकतानुसार रामपुर बोर्डर पर शोभा यात्रा की समाप्ति तक रोका जायेगा। शहर क्षेत्र में प्रतिदिन की भांति भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक निम्न स्थानों से पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।