रुद्रपुर। सिडकुल क्षेत्र में विभागीय कर्मियों ने रात को बिछाई गई विद्युत केबल तार चोरी कर ले जाते तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सिडकुल पुलिस के मुताबिक सचिन कुमार निवासी डिवाइन कालोनी सनसीटी होम धर्मपुर हाल अवर अभियन्ता निर्माण निगम सिडकुल पंतनगर सेवा सिडकुल पतंनगर ने पुलिस को बताया कि वह अवर अभियन्ता निर्माण निगम पद पर तैनात है और 23 जनवरी को सुपरवाइजर सुरेश सिंह व गार्ड ओम प्रकाश के साथ सिडकुल पंतनगर में निर्माण निगम द्वारा बिछायी गयी विद्युत केवल की चैकिंग के लिये गश्त कर रहा था। वह सिडकुल ढाल से पहले ट्रक पार्किंग के पास पहुंचे तो देखा तीन व्यत्तिफ़ निर्माण निगम द्वारा बिछायी केवल तार को काट कर तीन कट्टे में भरकर सड़क के किनारे कल्याणी नदी की ओर जा रहे थे। तीनो को पीछा कर कल्याणी नदी के किनारे पकड़ लिया। पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने नाम पता प्रिन्स नारंग उर्फ शेरा निवासी वार्ड 19 पक्का खेड़ा रुद्रपुर, सचिन गंगवार निवासी शिमला बहादुर ट्रांजिट कैम्प मूल निवासी ग्राम बोंडा थाना बहेडी बरेली तथा प्रकाश सरकार निवासी गडडा कॉलोनी शास्त्री नगर ट्राजिट कैम्प बताया। तलाशी लेने पर उनके पास मौजूद कट्टों में चुराई गई विद्युत केबल बरामद हुई। पुलिस ने विभागीय अधिकारी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।