रुद्रपुर। थाना ट्राजिट कैंप पुलिस ने एटीएम बदल कर हजारों की नगदी निकालने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक कमल खुराना निवासी न्यू इलाहाबाद बैंक गली, भगत सिंह चौक, रुद्रपुर ने पुलिस को बताया कि पंजाब नैशनल बैंक शाखा बिलासपुर में संयुक्त रूप से पत्नी के साथ बचत खाता है। 22 सितंबर दोपहर को वह पीएसी गेट के सामने नैनीताल रोड एक बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गया। लेकिन रुपये नहीं निकल पाये । बताया कि उस दौरान एटीएम में एक अज्ञात व्यक्ति भी मौजूद थे। इसी दौरान उक्त लोगों ने एटीएम बदल लिया और 39000 हजार की नकदी निकाल ली। इसके बाद वह लोग वहां से चले गए। बाद में उसे उसके एटीएम से रुपए निकालने की जानकारी मिली। इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।