रुद्रपुर। चौकी आदर्श कालौनी क्षेत्र में चोरों ने एक व्यापारी का बंद मकान को निशाना बना सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। सिंह कालोनी गली पांच निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 2 दिसंबर को परिवार समेत रिश्तेदारी रामपुर विवाह समारोह में गया। वह अगले दिन वापस आया तो मेरे घर का
मेन दरवाजा टूटा था और घर में रखी अलमारी के लॉकर भी टूटे थे। अमित कुमार के मुताबिक अलमाारी में सोने और चांदी जेवरात,नगदी के अलावा कीमती सामान चोरी हो गया। चोर बैंक चैकबुक भी ले गए है। बताया कि उसे अपने कारोबार में सितारगंज जाना पडा था। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और पुलिस चोरों की गिरफ्तारी को आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि चोर जल्द ही पुलिस की चंगुल में होंगे।