रुद्रपुर। किच्छा में बेखौफ चोरों ने देर शाम को व्यापार मंडल अध्यक्ष का घर को निशाना बना लाखो के जेवर सहित हजारों की नकदी साफ कर दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी खंगालने के बाद संदिग्धों की धर पकड़ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज का रुद्रपुर मार्ग स्थित न्यू पंजाबी कॉलोनी में घर है। बुधवार शाम वह अपनी पत्नी के साथ किसी काम से गये थे। देर शाम घर वापस लौटे तो घर के मुख्य मार्ग का कुंडा खुला देख कर उसके होश उड़ गए। अंदर घर खुला हुआ था। चोरो ने कुछ ही मिनटों में पूरा घर खंगाल लिया। घर मे रखे लगभग ढाई लाख के सोने के जेवरात सहित 60 हजार की नकदी साफ कर दी। शाम को चोरी की घटना पर पुलिस में भी हडक़ंप मच गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे। उन्होंने घर का निरीक्षण करने के बाद आस पास के सीसीटीवी खंगाले। चोर क्षेत्र के बारे में भली भांति परिचित है। उनको पता था कि बजाज अपनी पत्नी के साथ शाम को प्रतिदिन अपने पुश्तैनी मकान में जाते है। इस दौरान घर मे कोई नही होता है। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।