रुद्रपुर। बीती रात चोरों ने चौकी आदर्श कालोनी क्षेत्र में पान की दुकान के ताले तोड़ कर करीब डेढ़ लाख का सामान समेत नगदी पार कर ली। इसके साथ ही उसके बगल की किताबों की दुकान के ताले तोड़ दिये,मगर चोर किताबों की दुकान का शटर न उठने के कारण बचाव हो गया। सुबह घटना की सूचना मिलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को घटना से अवगत कराया।
पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच दोनों दुकानों का निरीक्षण कर दुकान मालिकों से जानकारी ली। जानकारी के अनुसार सुभाष कालोनी निवासी राजकुमार देवल की गुरूनानक इंटर कालेज के पास पान भंडार की दुकान है। वह सोमवार सुबह जब वह रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले। दुकान के भीतर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। राजकुमार ने इसकी जानकारी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा को दी। उन्होंने तत्काल वहां पहुंचकर दुकान का निरीक्षणकर राजकुमार से बातचीत की। दुकान से सामान समेत नगदी पार कर ली। चोरों ने बगल में स्थित खैरातीलाल गगनेजा की सुभाष पुस्तक भंडार के ताले भी टूटे हेै। पर शटर न उठने के कारण चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। राजकुमार का कहना है कि अज्ञात चोर उसकी दुकान से करीब डेढ़ लाख रूपये का सामान जिसमें सिगरेट, बीड़ी, तम्बाकू के पैकेट समेत नगदी आदि शामिल है। अध्यक्ष ने नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा पुलिस कर्मी रात्रि में नियमित रूप से गश्त नहीं करते हैं। जिस कारण चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।