रुद्रपुर। गदरपुर में मुख्य मार्ग पर बापू मंदिर के पास एस किचन के स्वामी और उनके परिवार की गैर मौजूदगी में दुकान के ऊपर बने घर से अज्ञात चोरों ने लाखों की नकदी एवं गहनों के अलावा अन्य सामान की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। समाजसेवी नेता जरनैल सिंह काली के भतीजे प्रतिष्ठान स्वामी अमृतपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके भाई की 2 दिन पूर्व दुर्घटना में गंभीर हालत होने के दौरान वह रुद्रपुर के निजी अस्पताल में थे। किसी के द्वारा घर के बाहर का ताला टूटे होने की जानकारी मिली तो वह घर पहुंचे। घर की स्थिति देख दंग रह गए। घर में सामान बिखरा पड़ा। उन्होंने बताया कि चोर लाखों के सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी आदि सामान चोरी कर ले गये। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से खुलासा को टीम बनाई। इधर चोरी की घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में रोष है और शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोकथाम की मांग की।