रुद्रपुर। चार माह पहले भाजपा नेता के भाई के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो फरार हो गए। गिरफ्तार तीनों के पास से बंदूक छोड़ अन्य सामान बरामद किया।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि अगस्त माह में भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के भाई मनीष चुघ के घर से चोरों ने दो नाली बंदूक समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल से लेकर अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालें। सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग संदिग्ध दिखाई दिए। हिरासत में लेकर पूछताछ की तो भाजपा नेता के घर हुई चोरी का सुराग लगा। पुलिस के मुताबिक तीनों के पास से कारतूस, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम रिंकू कुमार निवासी थाना दिनेशपुर के कंटोपा, रोशन निवासी थाना बिलासपुर रामपुर तथा महेश साहनी निवासी सिटी कालोनी रुद्रपुर बताया। टीम में कोतवाल विक्रम राठौर के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एसएसआइ कमाल हसन, एसआई महेश कांडपाल, प्रमोद रावत, राजीव शाही,अजय रावत, भूपेंद्र आर्या, गणेश, हेमंत फुलारा आदि शामिल थे। एसएसआइ कमाल हसन ने बताया कि दो फरार है, गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। बंदूक फरार दोनों के पास है। बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद बंदूक बरामद की जायेगी।