रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक को घेर कर उससे गाली गलौज करते हुये पाटल से हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर रुप से दघायल हो गया। मौके पर लोगो के एकत्र होता देख हमलावर भागने में कामयाब हो गये। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने घायल के भाई की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के मुताबिक रम्पुरा वार्ड 22 निवासी चेतराम पुत्र प्रेमपालने पुलिस को बताया कि 2 अक्टूबर को करीब 3.45 बजे भाई सत्यम घर से निकलकर कालोनी में ही किसी काम से जा रहा। आरोप है कि इसी बीच रास्ते में रम्पुरा निवासी अनिल किस्ती ने बिना बात पर गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर रोशन ने अनिल को दुकान से पाटल निकाल कर दे दिया और अनिल ने भाई पर हमला कर दिया। इससे भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने भाई के दोनो पैरों में भी पाटल से वार किया।
उसे अधमरा समझ व जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा और भाई को सरकारी अस्पताल में बेहोशी की हालत मे भर्ती कराया। हमलावरों से जानमाल का खतरा बताते हुये पुलिस से न्याय की गुहार करते कार्रवाई की मांग की। चौकी प्रभारी अंबी राम आर्या ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है। फिलहाल हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है